सुबह छह बजे मतगणना कार्मिकों की होगी इंट्री

0
511

अवधनामा संवाददाता।

लखीमपुर खीरी -नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए डीएस कॉलेज में बुधवार को आरओ, एआरओ एवं मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को मतपेटिका की जांच, मतपत्रों की बंडलिंग करना, वैध अवैध मतों की पहचान के साथ गणना के संबंध में तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्मिकों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। कहा कि गणना का कार्य महत्वपूर्ण है। सभी कार्मिक पूरी शालीनता, धैर्य व संयम के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गणना का कार्य कराएंगे। मतगणना के दिन कार्मिकों का प्रवेश सुबह छह बजे होगा। पंडाल के अंदर मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। अनुशासन में रहकर कार्मिक अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को आप पर शंका न हो। मतदान की तर्ज पर ही मतगणना कार्य निपटाने में सभी कार्मिक तल्लीन रहेंगे। पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट शीट की प्रतियों को भरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करें कि पोलिग एजेंट भी आपकी काम से संतुष्ट हो जाएं। डीएम ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य के पदों के लिए अलग-अलग मत पत्रों का उपयोग किया गया है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी व्यवस्था के अनुसार मत पेटिकाओं को खोलने के बाद मतपत्रों की छंटाई व बंडलिंग का कार्य सावधानी के साथ किया जाए। उन्होंने सभी से चक्रवार गणना पर एजेंटों का हस्ताक्षर हर हाल में कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना का कार्य सीसी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रहेगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। सभी कार्मिक प्रशिक्षण कक्ष छोड़ने से पूर्व मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया व गणना प्रपत्रों इत्यादि को भरने की जानकारी ले लें।प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी केके पांडेय, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजकिशोर, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एवं राजकीय पॉलिटेक्निक ने भी मतगणना के कायदे कानून समझाएं। बताते चलें कि प्रशिक्षण में मतगणना कार्मिक, आरओ, एआरओ सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण पाने का एक और मौका
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को डीएस कॉलेज में आयोजित मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में नदारद कार्मिकों को गुरुवार को दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:00 के मध्य प्रशिक्षण लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अतः प्रशिक्षण में घर मौजूद कार्मिक मतगणना का प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि मतगणना ड्यूटी के वक्त किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here