अवधनामा संवाददाता
कानपुर वार्ड 63 सपा प्रत्याशी मंजू गुप्ता पति अजीत कुमार उर्फ गोलई गुप्ता ने गली मोहल्लों में कर जनसंपर्क कर जनता से अपील की अपना मत देकर विजय बनाएं पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि बजबजती नालिया, जगह-जगह जलभराव, गंदगी से जनता को निजात दिलाना है सरकार की जो योजना जनता तक नहीं पहुंच पाती है क्षेत्रीय पार्षद को जनता के हितों के लिए कार्य करना चाहिए गरीबों को आवास की योजना सरकार चलाती है लेकिन जनता तक यह बात पहुंच नहीं पहुंच पाती जनता ने मुझे मौका दिया तो योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाना है! पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के लिए अनेक योजना चालू की थी सरकार जाने से जनता को आवास नहीं मिल पाया जिन लोगों को आवास नहीं मिले हैं उनको आवास मिलेगा जनसंपर्क मछरिया गांव गंगापुर गांव, राजीव नगर आदि क्षेत्रों में किया जनसंपर्क के संतोष गुप्ता चंद्र शाहिद रईस सुरेंद्र यादव विकास कनौजिया प्रदीप कनोजिया रामचंद्र महावीर गुड्डन सिंह गुड़िया गुप्ता विमल शुक्ला बेला नेता अनुज गुप्ता मनोज गुप्ता सोमेंद्र अग्निहोत्री पूतन यादव रिंकू , इत्यादि लोग मौजूद रहे!