भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैंस DRS का बेताज बादशाह कह रहे हैं. सोशल मीडिया भी धोनी के फैंस ने उनके लिए कई रोचक कमेंट किए.
एशिया कप 2018 के भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर4 मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर यह साबित किया कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेने में उनका कोई मुकाबला नहीं है.
DRS लेने के बारे में धोनी का आकलन इतना सटीक होता है कि फैंस इसे डिसीजन रिव्यू सिस्टम के स्थान पर धोनी रिव्यू सिस्टम कहने लगे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान पारी के आठवें ओवर में भारत के युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी लेकिन अम्पायर से इसे ठुकरा दिया था.
— CricBoll (@mycricboll) September 23, 2018
लेकिन बल्लेबाज के आउट होने को लेकर धोनी आश्वस्त थे. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की ओर देखा और बल्लेबाज के आउट होने की पुष्टि करते हुए सहमति में सिर हिलाया. अम्पायर के इस फैसले के खिलाफ रोहित ने डीआरएस की मदद ली.
Third Umpire to Ground Umpire when Dhoni take DRS #INDvsPAK pic.twitter.com/cuoqSuO3u3
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) September 23, 2018
डीआरएस में साबित हुआ कि गेंद ने जब इमाम के पैड को हिट किया तो वे विकेट के एकदम सामने थे और पाकिस्तानी ओपनर को टीवी अम्पायर ने आउट करार दिया. मैदान पर मौजूद अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इमाम पेवेलियन लौटे.
DRS meaning is not Decision Review System, but Now DRS meaning is Dhoni Review System.. #INDvPAK #PAKvIND #INDvsPAK #PAKvsIND pic.twitter.com/pbBXBuNYJ0
— Karan Arora (@ImKsuneja) September 23, 2018