खेल से खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करते हैंरू गिरीश चंद्र यादव

0
1370

अवधनामा संवाददाता

लालगंज आजमगढ़। चैरी बेलहा महाविद्यालय तरवा के मैदान पर सोमवार को स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह स्मारक आठवीं अखिल भारतीय इनामी हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा कल्याण व खेल मंत्री गिरीश चंद यादव व विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव राजभर विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि यह मैदान काफी पुराना है, यहां से हमेशा नई प्रतिभाएं निकलती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं और देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन करते हैं। विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रदेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर खेल समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, डीआईजी आरएस राम, प्रधानाचार्य डॉ सतीशचंद्र सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह, प्रभाकर सिंह, आदि लोग उपस्थित थे। उदघाटन मैच सेल राउरकेला उड़ीसा व डीएचए आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें पहले हाफ में राउरकेला के तरुण यादव ने एक मैदानी गोल किया। आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इसके बाद अमित टेंपो एक मैदानी गोल पर हाफ टाइम तक तीन जीरो तक बढ़त दिला दी। खेल के दूसरे हाफ में एक मैदानी गोल अरबाज ने किया। इसके बाद राउरकेला ने 6-0 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा मैच हॉस्टल वाराणसी और डीएचए मऊ के बीच खेला गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here