संवेदन शील मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहता: संतोषी

0
1670

लखनऊ। जुहू के पीवीआर में गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस ट्रेलर के दौरान निर्देशक राजकुमार संतोषी निर्माता मनाली संतोषी और फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। ये जानकारी लेखिका नम्रता शुक्ला ने दी और बताया कि संतोषी ने नौ साल अगर मैने काम नही किया है तो लोग ये न समझे कि मैं काम नही करना चाह रहा था बल्कि इस तरह से देखे की मैं एक संवेदन शील मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहता था जो कि इतिहास के अंदर रहकर बन सकती थी। मैं चाहता था कि लोग फिल्म की आलोचना न करके फिल्म की प्रशंसा करें क्योंकि मेरा विषय संवेदन शील है जिसके शोध में इतना समय लगा और एक अच्छा विषय फिल्म के रूप में उभरकर आया है। संतोषी ने कहा कि गांधी को बच्चा बच्चा जानते हैं लेकिन गोडसे के बारे मे बहुत कम लोग जानते है जिसको मैंने कई किताबों को पढ़कर परदे पर पेश किया है। फिल्म में नए कलाकारों को लिया है। गुजरात से गांधी,गोडसे के लिए मराठी थिएटर कलाकार लिया। संतोषी की बेटी ने भी अपना पदार्पण गांधी गोडसे से किया है। फिल्म के सभी कलाकार दीपक एंथोनी चिन्मय मंडलेकर और अनुज साहनी ट्रेलर रिलीज के समय उपस्थित थे। संतोषी ने कहा कि एक छोटा सा किरदार सुषमा का था जिसके लिए मेरी बेटी ने आग्रह किया कि मुझे ले लो तो इस रोल के लिए मैने उसे कास्ट किया। तनिषा ने बताया कि पिता ने मुझे सभी कलाकारों की तरह बर्ताब किया। संतोषी जी ने बताया कि पीवीआर पिक्चर्स, एल एल पी और ए आर रहमान ने इस फिल्म को बनाने में बहुत सहयोग किया । 26 जनवरी को सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here