अवधनामा संवाददाता
बल्दीराय, सुल्तानपुर। तिरहुत स्टेट में राजा ओमप्रकाश सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बिचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सफलता को लेकर रणनीति बनाई।
आयोजित कार्यक्रम में तिरहुत स्टेट के राय भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गांव की छिपी प्रतिभाओ को उभार उनकी प्रतिभा को जगाने के लिये राज घराना कृतसंकल्प है।पहले भी दिवंगत राजा ओम प्रकाश व उनके पिता द्वारा इलाके में शैक्षणिक बिकास को लेकर काफी प्रयास किये गए है।अति पिछड़े इलाके में सुमार तिरहुत इलाके में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर इलाके में बेहतर शिक्षा का प्रयास किया गया है।चिकित्सा सुविधा के लिये प्रत्येक साल एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उसमें कमजोर तबके के लोगो के नेत्र का ऑपरेशन निःशुल्क करवा कर उनके नेत्र का इलाज कराया जाता है।उन्होंने बताया कि 10जनवरी को उनके पिता राजा ओमप्रकाश सिंह की तीसरी पुण्य तिथि पर बिकास खण्ड के उच्च अंक प्राप्त छात्र व छात्राओ को सम्मानित कर उन्हें उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिससे उनमे भविष्य में उच्च शिक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।कार्यक्रम की सफलता को लेकर उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।