अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी। नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में द्वि दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र बाजपेयी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी इण्टर कालेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता विभव अवस्थीए पत्रकार व समाजसेवी शिवम राठौरए एआरपी आशीष मिश्रा मौजूद रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभागिता से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता हैए उसके अन्दर हिम्मत और जुनून पैदा हो जाता है जिससे वह जीवन मे कभी पीछे नही देखता बल्कि लक्ष्य को संकल्प के साथ प्राप्त कर लेता है। विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता विभव अवस्थी ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती बल्कि खेल में सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। समाजसेवी शिवम राठौर ने युवाओं से कहा कि वह मंजिल पाने के लिए संकल्पबद्ध होकर ईमानदारी से आगे बढ़े। आशीष मिश्रए ग्राम प्रधान अनुज वर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। शचीन्द्र दीक्षित व एनवाईसी राहुल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामसरन सिंहए शचीन्द्र दीक्षितए राहुल कुमारए कृष्ण प्रसादए अशोक कुमारए शिवम मिश्राए राजा शुक्लाए हर्षितए विखल सिंहए गौरव सिंहए कमलेश सिंहए अशोक तिवारीए योगमायाए ज्योति शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।