अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (जयपुर/अजमेर) गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वें उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह में आगामी 22 जनवरी से उर्स मनाया जाएगा सर्दी में दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. जायरीनों को वजू के लिए गर्म पानी मिलेगा साथ ही बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है लंगरखाना के ऊपरी तल पर महिलाओं को बिठाने की नई व्यवस्था रहेगी नया पोर्च बनाने के साथ शाहजहांनी मस्जिद पर टेंट लगाने के लिए स्टील की रेलिंग लगाई है जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी मेंबर उर्स से पहले सभी इंतजाम करने में जुटे हैं. उर्स में 2 से 3 लाख जायरीन और 4 हजार से ज्यादा वाहन आने की उम्मीद जताई जा रही है सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे