किआ बना फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ का ‘ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर’

0
99

 

नई दिल्ली। देश में सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्माताओं में से एक, किआ इंडिया ने अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ में परिवहन के जुड़ी जरूरतों को पूरी करने के लिए फीफा को अपनी प्रोडक्ट रेंज में से 68 वाहनों की आपूर्ति की है। 7 अक्टूबर 2022 को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में किआ कारेन्स की 30 यूनिट्स, किआ कार्निवल की 20 यूनिट्स और किआ सेल्टोस की 18 यूनिट्स फीफा अधिकारियों को सौंपी गईं हैं। इस समारोह में ताए-जिन पार्क, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, किआ इंडिया और जैमी यारज़ा, डायरेक्टर ऑफ टूर्नामेंट, फीफा भी मौजूद थे।

किआ फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ का ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर है। फीफा द्वारा किआ वाहनों का उपयोग पूरे आयोजन के दौरान नेशनल फुटबॉल टीमों, रेफरी, मैच अधिकारियों, प्रतिनिधियों और अन्य वीआईपी के परिवहन के लिए किया जाएगा। किआ पूरे टूर्नामेंट में फीफा को 24 घंटे रोड साइड असिस्टेंस भी प्रदान करेगी।

किआ इंडिया के मैनेजिंग डायेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ के ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर के रूप में जुड़कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, दोनों के बीच यह साझेदारी बहुत ही स्वाभाविक है। दुनिया भर में लाखों फुटबॉल प्रशंसक फीफा टूर्नामेंट को फॉलो करते हैं और इस तरह के प्लेटफॉर्म से जुड़कर हम बड़े पैमाने पर किआ के प्रति उत्साही लोगों तक पहुंच सकते हैं। किआ और फीफा लंबे समय से भागीदार रहे हैं और भारत में इस आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत ही खास है। खेल के प्रति अपने जुनून के साथ, किआ इंडिया सभी की ट्रांसपोर्ट से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने विश्व स्तरीय उत्पादों को पेश कर ऐसे ग्लोबल टूर्नामेंटों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

जैमी यारज़ा, डायरेक्टर ऑफ टूर्नामेंट, फीफा ने कहा, “किआ बहुत लंबे समय से फीफा का एक विश्वसनीय भागीदार रहा है, और हम अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ के लिए एक बार फिर किआ के साथ अपनी टीम बनाने को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। किआ हमारी परिवहन से जुड़ी जरूरतों को अच्छी तरह से समझती है। इसी के साथ ही आयोजन की सफल बनाने में यह बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें विश्वास है कि किआ के साथ यह साझेदारी बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने और फुटबॉल को दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के नजदीक लाने में मदद करेगी।”

किआ 2007 से फीफा के साथ अपनी साझेदारी की शुरुआत के बाद से फीफा विश्व कप™ सहित कई आयोजनों के दौरान फीफा का ऑफीशियल स्पॉन्सर रहा है। फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ भारत में 11 से 30 अक्टूबर’22 के बीच आयोजित किया जाएगा। ये मैच नवी मुंबई, भुवनेश्वर और गोवा में होंगे। यह हर दो साल में होने वाले यूथ टूर्नामेंट का 7 वां एडिशन है। इसी के साथ ही यह भारत कह मेजबानी में आयोजित होने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here