अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जन योजना अभियान हमारी योजना हमारा विकास के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकरियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन योजना अभियान ‘‘हमारी योजना हमारा विकास‘‘ के तहत जनपद के 20 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट सोलर लाईट की स्थापना की जानी है, प्रत्येक विधान सभा में 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है, ग्राम पंचायतों के चयन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि जिन ग्राम पंचायतांें की आबादी लगभग 2000 हो और लाईट की अत्यधिक समस्या हो, उन ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाईट की स्थापना हेतु प्रस्ताव दिया जाये, ग्राम पंचायतों के चयन का कार्य प्राथतिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से कर लिया जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी  शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी  विशाल सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0  आर0एस0 मौर्या, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
		

 
                                    


