अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के, जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा के निर्देश पर किसान मसीहा स्वर्गीय बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जन्म जयंती पर टिकैत प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व जिला अस्पताल के ब्लडबैंक मे रक्तदान कर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने कहा कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की एक आवाज पर लाखों किसान इकट्ठा हो जाते थे और उनकी एक दहाड़ से भारत सरकार और राज्य सरकार हिल जाती थी। ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन करता हूं। उनके बताए हुए रास्तों पर संगठन के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। महात्मा टिकैत ने हमेशा किसानों की आवाज उठाई और संघर्ष किया है और बड़े बड़े आंदोलन किए हैं। इनके आगे सरकार झुक जाती थी और किसानों की मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन खत्म करते थे। श्री सैनी ने कहा कि इससे पहले कोई किसानों के सुनने वाला नहीं था लेकिन जब से महात्मा जीने किसानों के लिए संघर्ष करने लगे तब जाकर किसानों की सुनवाई हो रही है ऐसे महान पुरुष हैं कई बार आंदोलन के दौरान जेल भी जाना पड़ा लेकिन और उनका कहना था कि जल बचाओ और पर्यावरण बचाओ के लिए एक मुहिम चलाई थी। इस मौके पर मुख्य रूप से एडिशनल सीएमओ विनोद कुमार दोहरे सीएमएस ब्लड बैंक प्रभारी बीपी सिंह बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, रक्तदाता आशीष कश्यप जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी जिला महासचिव चौधरी कमालुद्दीन किसान नेता राजकुमार गुप्ता बंकी ब्लॉक प्रभारी संजय यादव, अजय यादव अशफाक सिद्दीकी नावेद असलम, उमेश यादव प्रभारी मनीष यादव गुल्ले आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read