चंदवारा में शार्ट सर्किट से आग लगने से किराने व चाय-नास्ते की दुकान में लगी आग

0
142

 

अवधनामा संवाददाता

आग से एक लाख से अधिक का नुकसान

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में आज मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लगने से किराने व चाय-नास्ते की दुकान में आग लगने से एक लाख रुपए से ज्यादा का हुआ नुकसान।थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव के इंटर कॉलेज के पास में ही पप्पू प्रजापति किराने एवं चाय नास्ता की दुकान खोलें हुआ है।आज दोपहर को उसकी दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।आग की लपटों को देखकर दुकानदार पप्पू प्रजापति ने तुंरत ही बिजली विभाग एवं ग्राम प्रधान को फोन से जानकारी दी।ग्राम प्रधान ने तुंरत ही माइक से एलाउंस करके पूरे गांव को बताया।बिजली विभाग ने भी तुंरत ही बिजली काट दिया।ग्रामीणों को जानकारी हुई तो तुंरत ही सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पप्पू की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।पप्पू प्रजापति ने बताया कि आग से उसका एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है।वही ग्राम प्रधान चंदवारा अरविंद सिंह गौतम व समाजसेवी मान सिंह गौतम ने पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here