Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रक ड्राइवरों के लिए लगाया गया निशुल्क शिविर

ट्रक ड्राइवरों के लिए लगाया गया निशुल्क शिविर

 

अवधनामा संवाददाता

कमलापुर/सीतापुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवरो की निःशुल्क आंखो की जांच का शिविर लगाया गया। जांच के साथ ही जरूरतमंदों को चश्मा वितरण किया जाएगा। 7 दिवसीय शिविर का आयोजन एक संस्थान द्वारा किया गया।
शिविर मंे कुुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा ट्रक ड्राइवरों की आखो की जांच करके चश्मे वितरित किए गए। शिविर का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि कसमण्डा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने किया। वहां मौजूद मनमोहक प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में पहुंचकर भोले शंकर, मां दुर्गा, हनुमान जी की पूजा अर्चना की। जिसके बाद फीता काटकर शिविर को शुभारंभ किया। इधर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा शिविर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ट्रक चालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे ट्रक चालकों की रोशनी दुरुस्त रहेगी। संस्था अध्यक्ष श्याम कुमार बाजपेयी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेट करके स्वागत किया। इस अवसर पर फलेश बाजपेयी, विमल कुमार शुक्ला, शुभम पांडेय, शिवशंकर सिंह, अपूर्व अवस्थी, मधुकर पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र धनगर, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिध वैभव सिंह, शम्भू शरण सिंह, अच्छेलाल, राकेश बाजपेई, इन्द्रसेेन, मुनेन्द्र यादव, ऋषि मिश्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular