ऑक्सीजन की कमी ना हो, उत्पादन पर दें ध्यान- डीएम

0
33

There should be no shortage of oxygen, pay attention to production - DM

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी  (Barabanki)। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान प्लांट, विद्युत क्षमता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड की गहन समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, इसके लिए सख्त निर्देश दिये गये। कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी की तीसरी लहर की तैयारियों हेतु आवश्यक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत आवश्यक है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए बिना किसी भ्रांति में आए सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराए। टीकाकरण अभियान में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। स्वयं टीकाकरण कराये और परिवार के प्रत्येक सदस्य का भी टीकाकरण कराएं। साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बनी रहे, ऑक्सीजन उत्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। जनपद में लगे हुए ऑक्सीजन प्लांटों पर विद्युत क्षमता का विशेष ध्यान रखा जाये, जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता में कमी न आये। आयुष्मान कार्ड को ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों के लिए बनाकर उपलब्ध कराया जाये, जिससे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामजी वर्मा, अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला सहित सम्बन्धित चिकित्सक मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here