शहर दक्षिणी की जनता चाहती है बदलाव : बब्बन दूबे

0
68

People of City Dakshin want change: Babban Dubey

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Pryagraj) : आज जिला पंचायत चुनाव में पूरा प्रदेश देख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से निर्लज्जता पर उतर आयी है , जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है और बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए कहा जा रहा है . जिला पंचायत चुनाव में आज सदस्य गिने चुने होती हैं प्रशाशन धमका रहा है लेकिन 2022 में जनता बीजेपी को सत्ता से बहार कर देगी .
उपर्युक्त बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता शहर दक्षिणी से विधानसभा के दावेदार बब्बन दुबे ने एक वार्ता में कहा कि आज आप शहर दक्षिणी के क्षेत्र में टहलने पर चारो तरफ सड़कों का हाल ख़राब है करेली की पहलवान चौराहे से करामात चौकी तक , बैंक ऑफ़ बड़ौदा चौराहे से इजी डे तक , करेली ब्लॉक सी  और ए इसके आलावा संपर्क रोड पर साईकिल से नहीं चला जा सकता है , दक्षिणी के विधायक अपना विकास करने में लगे हैं उनको क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं है .
सपा नेता बब्बन दूबे के अनुसार समाजवादी पार्टी सरकार  में सबके साथ न्याय हुआ , चाहे वह आवास हो या पेंशन हो , बेरोजगारी भत्ता हो या कन्या विद्या धन हो यह सबको मिला जिससे गरीबों का कल्याण हुआ , आज प्रयागराज में सरस्वती हाई टेक सिटी हो या चार चार पावर प्लांट हो सब समाज वादी पार्टी की देन हैं . बीजेपी सरकार में कोई स्थाई काम नहीं हुआ है .
सपा नेता के अनुसार 2022 के चुनाव का जनता इन्तजार कर रही है और पूरी तरह से बीजेपी को उखड फेंकेंगी समाजवादी  पार्टी की सरकार बनेगी ताकि जनता को बराबर का न्याय मिल सके .
अपने चुनाव लड़ने की बात पर सपा नेता बब्बन दूबे का कहना था कि उनकी दावेदारी शहर दक्षिणी से है बाकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो फैसला होगा मान्य होगा . आज मुख्य उद्देश्य है समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना न कि केवल चुनाव लड़ना . कानून व्यवस्ता के ऊपर सवाल में सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर लोग आरोप लगाते थे लेकिन सच्चाई आज सबके सामने है जहाँ कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सलेक्टिव कार्यवाही हो रही है .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here