अवधनामा संवाददाता
स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के उपायों को अपनाए जाने हेतु लोगो को जागरूक किए जाने का दिया निर्देश
वैक्सीनेशन एव मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किए जाने का भी दिया निर्देश
देवरिया(Devariya) जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित खुशहाल परिवार दिवस की जायजा लेने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्तियों आदि से कार्यों के संबंध में पूछताछ करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसे पूरी तन्मयता से सफल बनाने के लिए कार्य किए जाएं। लोगों को परिवार नियोजन के उपायों को अपनाए जाने तथा जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए परिवार नियोजन के उपायों को अपनाए जाने के लिए प्रेरित करें और आवश्यक किट को भी उन तक पहुंचाएं। जिलाधिकारीआशुतोष निरंजन ने इस दौरान वैक्सीनेशन कार्य का भी जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से किए जाए और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो, यह सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों का इलाज आदि कार्यों को पूरे निष्ठा भाव से सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें।दवाओं की उपलब्धता आदि को भी आवश्यकतानुसार सुनिश्चित रखें जाने का भी निर्देश दिया, कहा कि जो भी मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर आए उनके साथ सदव्यवहार रखें व समुचित इलाज करें।
Also read