अवधनामा संवाददाता
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद। (Firoz Khan Deoband.) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2078 के शुभारंभ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिंदू समाज के लोगों से नवसंवत वर्ष को खुशियों के साथ मनाने का आह्वान किया।
मंगलवार को देवीकुंड मेला प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में आरएसएस के पूर्व जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार ने संघ के पूर्व सरसंघचालक डा. हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पाश्चातय संस्कृति हिंदू समाज के युवाओं पर हावी है। वह अपने पारंपरिक पर्वो को भुल रहे हैं। अपने पर्व एवं मूल्यों पर आधारित जीवन जीने का जो रास्ता हमे महापुरुषों ने दिखाया है उन्हें उससे अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम में नगर संघचालक योगेंद्र ने भी विचार रखे। नगर कार्यवाह आशुतोष, विभाग कार्यवाह डा. पवन, जिला प्रचारक भूपेंद्र, जितेंद्र, संजीव, भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, चौधरी राजपाल सिंह, दीपक त्यागी, चौधरी रविंदर जुड्डा, संदीप शर्मा, विपिन भारतीय, अरुण गुप्ता, दीपकराज सिंघल आदि मौजूद रहे।