वीब्रास चिकित्सालय के 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव

0
149

Corona report of 38 people of Vibras hospital came negative

अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता )

चिकित्सालय में कोई भी संक्रमित नहीं: डॉ.असित सेन

सहारनपुर। (Saharanpur) वीब्रास चिकित्सालय में 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर हडकम्प मच गया था और चिकित्सालय में सीज भी कर दिया गया था। लेकिन हरिद्वार की एनओवीयूएस लैब में हुयी जांच के बाद सभी लोग पूरी तरह निगेटिव व स्वस्थ पाये गये, जिस पर चिकित्सालय निदेशक ने कहा कि यह हमारे अस्पताल को बदनाम करने की आनन-फानन में की कार्रवाई एक साजिश हो सकती है और आमजन भी झूठी अफवाहों पर दिगभ्रमित न हो।

गौरतलब है कि विगत् 27 मार्च को दिल्ली रोड स्थित वीब्रास चिकित्सालय में एकाएक 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे जिले में हडकम्प मच गया था। बताया जाता है कि चिकित्सालय मे कोविड वैक्सीन भी लगायी जा रही थी। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सालय के संपूर्ण स्टॉफ में 90 लोगों की जांच करायी गयी, जिसमें से 38 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, जिसके बाद आनन-फानन में चिकित्सालय को प्रशासन द्वारा सीज किया गया ओर एकाएक 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिकित्सालय स्टॉफ भी भौचक रह गया। उन्हें इस बात कतई भी विश्वास हुआ कि उनके यहां 38 लोग कोरोना पॉजिटिव है। वरिष्ठ चिकित्सकों ने अस्पताल के समस्त स्टॉफ की जांच रिपोर्ट हरिद्वार के एनओवीयूएस लैब से करायी, तो वहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिस पर चिकित्सक आश्चर्य चकित रह गए। क्योंकि एकाएक पॉजिटिव आयी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए चिकित्सालय निदेशक डॉ.असित सेन ने कहा कि यह चिकित्सालय को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। ऐसे में उनके द्वारा सभी की पुनः जांच करायी गयी, तो फिर रिपोर्ट निगेटिव आयी है, इससे लगता है कि झूठ के आधार पर अफवाहे फैलायी जा रही है। चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सभी लोगों से कहा कि वह झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि चिकित्सालय का कोई भी स्टॉफ संक्रमित नहीं है वह निःसंदेह आकर अपना उपचार करा सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here