बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिल्म ‘मणकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’(The Queen of Jhansi ‘) और ‘पंगा’(Panga) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। हाल के दिनों में लगातार चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री को अवार्ड मिलने पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi ) ने ट्वीट किया है कि इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है या राष्ट्रवादी पुरस्कारों की ?
जाने माने यू-ट्यूबर (U-Tuber ) और स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री (Atul Khatri) ने ट्वीट (@one_by_two) कर कहा कि यह पुरस्कार उन्हें ‘मणिकर्णिका’(‘Manikarnika’) के लिए दिया गया है। मुझे लगा उन्हें जयललिता (Jayalalithaa) की बायोपिक के लिए एडवांस में दिया गया है। बॉलिवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamal R. Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने कहा कि नेशनल अवॉर्ड्स (National Awards ) अब एक जोक बन गया है। उन्होंने लिखा कि नेशनल अवॉर्ड्स (National Awards) को अब बीजेपी (BJP) फिल्म अवॉर्ड्स कहा जाना चाहिए। ये नया भारत (New India) है जोकर्स (Jokers ) को नेशनल अवॉर्ड्स (National Awards ) मिल रहा है और जोकर्स (Jokers ) का ग्रुप विनर्स को चुन रहा है।
कर्नाटक (Karnataka ) में पूर्व मंत्री के ‘सेक्स टेप’ (Sex tape ‘ ) को लेकर विधानसभा (Assembly )में हंगामा, कांग्रेस ने राज्य सरकार को बताया “सीडी सरकार” ‘जयललिता’(Jayalalithaa) के रूप में कंगना (Kangana Ranaut) को मिल रहे धाकड़ रिएक्शन, ‘थलाइवी’(Dhakdar Reaction, ‘Thalaivi’) के डायलॉग्स पर फैंस फिदा
कंगना (Kangana) के समर्थन (Support ) में भी लोग ट्वीट कर रहे हैं अलकमार आफताब-ए-हिंद (Alkamar Aftab-e-Hind ) नाम के एक यूजर(@AftabHind) ने अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi ) को जवाब देते हुए लिखा कि चलो आपकी बात मान लेते है कि इस बार राष्ट्रवादी पुरस्कारों (Nationalist awards ) की घोषणा हुई है। क्या ये बहुत बड़ा सुखद परिवर्तन नहीं है की हमने परिवारवादी पुरस्कारों से राष्ट्रवादी पुरस्कार (Nationalist Award ) तक की दूरी इतनी तेज़ी से तय किया है ?? राष्ट्रवाद कोई अपराध है क्या? क्रूर जहांगीर (Jahangir ) को लवर बॉय दिखाना ठीक था?