Axis Bank ने लॉन्च किया ‘कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस’,  जानिए सबकुछ

0
151

Axis Bank launches 'contactless payment device', know everything

एक्सिस बैंक (Axis bank) ने इन डिवाइस (Device) के इस्तेमाल के लिए सालाना 750 रुपये की फीस (Fees) रखी है। आपको यह रकम पहले साल देनी होगी। इसके बाद आपको हर साल सिर्फ 500 रुपये चुकाने होंगे।

एक्सिस बैंक (Axis bank)  ने देश में पहली बार ‘कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस’ (Contactlss Payment Device) लॉन्च (Launches) किया है। इससे ग्राहकों को पेमेंट (Payment) करने में बहुत आसानी होगी। एक्सिस बैंक (Axis bank)  ने इसे ‘वियर एन पे’ (Wear & Pay) नाम दिया है। घड़ी और रिस्ट बैंड (Rist band) की तरह दिखने वाले इस डिवाइस (Device) को आप हाथ में पहन सकते हैं। बैंक चेन में भी यह डिवाइस (Device)  दे रहा है।

यह सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक बना एक्सिस बैंक (Axis bank)

एक्सिस बैंक (Axis bank) का दावा है कि इस तरह का डिवाइस (Device) पेश करने वाला वह देश (Country) का पहला बैंक है। इन डिवाइस (Device) को पेमेंट (Payment) के लिए आपको पीओएस (POS) मशीन के करीब ले जाना होगा। फिर, अपने आप पेमेंट (Payment) हो जाएगा। आपको स्वाइप मशीन (swipe Machine) छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डेबिट कार्ड (Debit Card) रखने की जरूरत नहीं होगी

एक्सिस बैंक (Axis bank) ने इस डिवाइस (Device)  को बनाने के लिए थेल्स और टैपी टेकनोलॉजी (Thels & Tapy Technology) से समझौता किया है। एक्सिस बैंक (Axis bank) ने कहा है कि ये डिवाइस (Device) मास्टरकार्ड (MasterCard) प्लेटफॉर्म (Plate Farm) पर उपलब्ध हैं। ये डिवाइस (Device) ग्राहक के बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक (Link) होंगे। ये सामान्य डेबिट कार्ट (Debit Card) की तरह काम करेंगे। ग्राहक कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन (Contactlss Transaction) की सुविधा वाले किसी आउटलेट (Outlet), शोरूम (Showroom) या दुकान (Shop) से खरीदारी करने के बाद इससे पेमेंट (Payment) कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here