पांच सौ बीघे गेहूं की फसल जलमग्न, आई आफत

0
50

Five hundred bigha wheat crop submerged, Eye disasterचंदौली (Chandoli)  जिले के नियामताबाद (Niamtabad ) क्षेत्र के ख्यालगढ़ गांव  (Khyalgarh Village ) के पास नहर का तटबंध टूट गया। इससे करीब पांच सौ बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। बांध रविवार की देर रात टूटा गया था।

जानकारी होने पर सोमवार (Monday) को एक्सईएन मनोज सिंह (Manoj Singh ) के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तटबंध के मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। नरायनपुर (Narayanpur ) पंप नहर को तत्काल बंद कराया दिया है। वहीं, नुकसान के आकलन में सिंचाई विभाग की राजस्व टीम जुट गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here