पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
●अपने साथ रोज लेकर चलते हैं दिव्यांग,गरीबों,साधु संतों को बांटते हैं राशन किट और करते हैं आर्थिक मदद
सुलतानपुर।कोविड 19: के चलते देश में जनता कर्फ़्यू से लेकर लांकडाउन और अब अनलाक तक के सफर में अपने साथियों के साथ निकलकर अखिलेश सिंह पर्वत ने जिस तरह से लोगों की सेवा की हैं वह अपने आप में एक मिसाल बन गई हैं ।गरीबों की परेशानी देखते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, आर्थिक मदद,मास्क आदि जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं।सुलतानपुर जनपद के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत प्रतिदिन अपने साथ में 5 किट राशन की रखते हैं और गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों में जाकर बुजुर्ग महिलाएं,पुरूष,दिव्यांग व साधु संत जहाँ दिखते हैं ।वहा उन्हे राशन किट और आर्थिक मदद देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं ।लांकडाउन से लेकर अबतक कोई दिन ऐसा नही रहा जिस दिन जरूरतमंदों को मदद न पहुंचाये हो ।यही नही समाजसेवी प्रतिदिन अपने साथियों के साथ गरीबों घर पर जा कर जरूरतमंदों को खाद्यान्न देने का काम कर रहे हैं ।कुछ काम ऐसे भी होना चाहिए जो सिर्फ दो लोगों के बीच तक ही सीमित हो एक जिसके साथ कुछ किया जाय और दूसरा जो कर रहा हैं बस वही दो लोग ही जाने ।उन्होने कहाकि मेरी कोई हैसियत नही हैं , मै जो भी कुछ रहा हूँ ।वो मुझसे मेरा ईश्वर करवा रहा हैं ।उसने मुझे इस लायक बनाया हैं कि मै लोगों की खिदमत करूं ।कि आज वो मुझसे कुछ ऐसा काम ले रहा हैं ।जिससे मुझे बहुत आत्म संतुष्टि मिल रही हैं ।समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने कहाकि अब तो ये सिलसिला चलता रहेंगा ।उन्होने कहाकि मेरा मानना हैं कि मिल-बांट कर खाने से अच्छा भी लगता हैं।आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा पिछले 164 दिनों से जनपद के कोने-कोने में लोगों को राशन किट,सब्जी किट,चाय किट,मास्क,सेनेटाइजर, साबुन, प्रवासियों को जलपान एवं जनपद के करोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रखेंगे।