महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM ने ठाणे के मुंब्रा में शानदार प्रदर्शन किया। 22 वर्षीय सहर शेख सबसे युवा पार्षद बनीं, जिनका जीत के बाद का भाषण वायरल हो गया। उन्होंने विरोधियों पर तीखा हमला बोला और ‘पेंट मुंब्रा ग्रीन’ का नारा दिया, जिस पर विवाद हो रहा है। सहर ने अगले पांच सालों में मुंब्रा को पूरी तरह AIMIM के रंग में रंगने का संकल्प लिया।
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों में AIMIM को कई सीटों पर जीत हासिल हुई है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) में AIMIM ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मुंब्रा इलाके में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई।
इसी बीच 22 साल की AIMIM की सबसे युवा काउंसलर बनीं सहर शेख का जीत के बाद भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस भाषण में उन्होंने विरोधियों पर तीखा हमला बोला और अगले पांच सालों के लिए अपना विजन रखा है। लेकिन उनका स्लोगन अब विवाद का विषय बन चुका है। उन्होंने ‘पेंट मुंब्रा ग्रीन’ का नारा दिया जिसपर विवाद हो गया।
सहर शेख ने कहा कि उनके विरोधियों को लगता था कि AIMIM को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर देंगे, लेकिन पार्टी ने रणनीति और दृढ़ संकल्प से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है। उन्होंने खुद को शेर की बच्ची बताया और कहा कि उनके खिलाफ ‘गिद्धों की पूरी फौज’ उतरी थी, लेकिन वे नाकाम रहे।
जीत का जश्न में विरोधियों पर किया तंज
भाषण में सहर ने कहा, “अगले पांच सालों में मुंब्रा के हर उम्मीदवार AIMIM से होंगे। मुंब्रा को पूरी तरह ग्रीन रंग से रंगना है।” ग्रीन AIMIM के झंडे का रंग है। सहर ने दावा किया कि वोटरों ने पैसे, ताकत और साजिशों को नकार दिया और AIMIM के चुनाव चिन्ह ‘पतंग’ पर भरोसा जताया है।
उन्होंने NCP (शरद पवार गुट) पर भी कटाक्ष किया। कहा कि NOTA को मिले वोट NCP से ज्यादा आए। इससे पार्टी की हार और ज्यादा शर्मनाक हो गई। सहर ने कहा कि मुंब्रा ने साबित कर दिया कि लोग अब असली विकल्प चुन रहे हैं।
AIMIM की मिली बड़ी सफलता
असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली AIMIM ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कुल 131 सीटों में से 5 सीटें जीतीं। मुंब्रा में पार्टी का प्रदर्शन खासा शानदार रहा है। वहां कई वार्डों में AIMIM के उम्मीदवार कामयाब हुए। कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला, जबकि शिवसेना (UBT) सिर्फ एक सीट पर सिमट गई। AIMIM ने मुंब्रा के वार्ड 30 में चारों सीटें जीती हैं।





