Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeEntertainmentAkshay Kumar ने ली ऑटो ड्राइवर के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी, मुंबई पुलिस...

Akshay Kumar ने ली ऑटो ड्राइवर के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी, मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

19 जनवरी को एयरपोर्ट से घर लौटते समय अक्षय कुमार की सिक्योरिटी की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर घायल हो गया था। मुंबई ने रैश ड्राइविंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। अक्षय कुमार खुद घायल हुए ऑटो ड्राइवर की मदद के लिए सामने आए हैं और उनके ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

अक्षय कुमार के काफिले की एक कार का 19 जनवरी की रात मुंबई के जुहू इलाके में एक्सीडेंट हो गया था। स्पीड से आ रही एक मर्सिडीज कार ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी, जिसकी वजह से चालक ने ड्राइविंग पर अपना नियंत्रण खो दिया और वह सीधा अक्षय कुमार की सिक्योरिटी की कार से जा टकराई।

इस हादसे में ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हो गया और उसे तुरंत पास अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। जब ऑटो ड्राइवर को चोट आई थी, तब अक्षय कुमार ने खुद गाड़ी से निकलकर उनको अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। ड्राइवर को अस्पताल पहुंचवाने तक ही अक्षय ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, बल्कि ऑटो चालक के ट्रीटमेंट को लेकर लगातार उनकी टीम परिवार से संपर्क में है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अक्षय कुमार की टीम कर रही है पूरी मदद

जिस ऑटो रिक्शा चालक का एक्सीडेंट हुआ उसकी पहचान 22 साल के वाशिद खान के रूप में की गई है। वाशिद के भाई ने मिड से खास बातचीत में बताया कि एक्सीडेंट की वजह से उनके भाई का जॉ लाइन फ्रैक्चर हो गई है, जिसकी सर्जरी चल रही है। उन्होंने पूरी घटना के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा भाई सुबह अपना ऑटो लेकर निकला था और पैसेंजर को छोड़ने जुहू एरिया गया था। वह ड्राइव कर रहा था, जब एक बड़ी गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मारी और पूरा ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया।”

वाशिद के भाई ने आगे कहा, “वहां के लोकल निवासियों ने मेरे भाई को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बोला है कि सर्जरी करवाना जरूरी है। वह माता-पिता के साथ ही रहता है।” इस बातचीत में जियाव मुस्तफा ने ये भी क्लियर किया कि अक्षय कुमार की टीम लगातार उनके मेडिकल खर्चे और भाई की हेल्थ को लेकर फैमिली से अपडेट ले रही है।

कार के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले मर्सिडीज चालक को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उस शख्स पर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना तरीके से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान राधेश्याम राय के रूप में की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular