धर्मेंद्र को खोने के गम से हेमा मालिनी अभी तक नहीं उभर पाई हैं। वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए भले ही अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे कर रही हैं, लेकिन एक चीज है जो वह अभी तक नहीं कर पाई हैं। हाल ही में खुद हेमा मालिनी ने इसका खुलासा किया है कि वह क्या एक काम है, जो उनसे नहीं हो रहा है।
धर्मेंद्र के निधन हो डेढ़ महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनका परिवार अभिनेता खोने के गम से नहीं उभर पाया है। सनी देओल जब बॉर्डर 2 का ट्रेलर लॉन्च कर रहे थे, तो पिता को याद करके उनकी आंखें पूरी तरह नम हो गई थीं।
सिर्फ सनी ही नहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी ‘शोले’ एक्टर को खोने के गम से उभर नहीं पा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि वह धर्मेंद्र के जाने के बाद एक काम करने की हिम्मत अभी तक नहीं जुटा पाई हैं। क्या है वह काम, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
धर्मेंद्र को खोने के दर्द से नहीं उभर पाईं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई। जिससे पहले मुंबई में वॉर ड्रामा फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। सनी देओल-सलमान खान सहित सब नम आंखों के साथ ही-मैन की आखिरी फिल्म देखने के लिए पहुंचे। हालांकि, हेमा मालिनी स्क्रीनिंग में नहीं दिखीं और न ही उन्होंने अब तक ‘इक्कीस’ देखी।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की स्क्रीन से खास बातचीत में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस न देखने की वजह बताई। उन्होंने कहा, “जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तब मैं मथुरा आई हुई थी। मेरा यहां पर कुछ काम था। मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि ये मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला पल होगा। मेरी बेटी भी मुझसे यही कह रही थी। शायद मैं इसे बाद में तब देखूंगी, जब मेरे घाव थोड़े भरने लगेंगे।”
अमिताभ बच्चन के नाती ने निभाई थी मुख्य भूमिका
इक्कीस की कहानी की बात करें तो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की है, जिसमें 21 साल के ‘सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल’ ने दुश्मन देश के कई टैंक को ध्वस्त कर दिए थे। मरणोपरांत उन्हें भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म उन्हें एक ट्रिब्यूट है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने शहीद अरुण खेत्रपाल का किरदार अदा किया है। उनके अलावा फिल्म में सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। धर्मेंद्र की लास्ट फिल्म देख फैंस की आंखें पूरी तरह से नम हो गई थीं।





