आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल तथा मोटरसाइकिल किया बरामद
गोरखपुर । सुधीर भारती हत्याकांड मामले में पिपराइच पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से एक अवैध पिस्टल व एक 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
आपको बता दें कि पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉपरेटिव इंटर कॉलेज में सुधीर भारती 11वीं का छात्र था वह बीते शुक्रवार को कॉलेज में पढ़ने गया था इसी दौरान तीन हमलावरों ने कॉलेज कैंपस के अंदर घुसकर सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी हमलावर फरार चल रहे थे।
जिले के एसएसपी राज करण नैय्यर ने पीड़ित परिवारों को यह आश्वासन दिया था कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस संबंध में एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र ने बताया कि हत्या में तीन हमलावरों के साथ-साथ दो आरोपी और संलिप्त थे।
सभी अभियुक्तों को हमारी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पिपराइच थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमेश यादव, हेड कांस्टेबल श्याम किशोर यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल राम अशोक यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार के साथ-साथ स्वाट टीम प्रभारी राज मंगल सिंह और एंटीथेफ्ट सेल टीम के प्रभारी उप निरीक्षक इंद्रसेन सिंह तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक छोटेलाल राय को उनकी टीम के साथ लगाई गई थी।





