नरेंद्र सिंह जन सेवा समिति ने किया पौधरोपण
नरेंद्र सिंह जनसेवा समिति ने तिलोई में 140 स्कूलों में पौध लगाने का संकल्प लिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी रंजू सिंह के साथ प्राथमिक विद्यालय रेवतेडीह में अमरुद, जामुन और कांजी के पौध लगाए।
रंजू सिंह ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के श्रृंगार हैं। पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ने से आज देश की राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में स्वच्छ प्राण वायु का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीण अंचल में भी शहरीकरण की प्रक्रिया तेज है।लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटान कर रहे हैं। ऐसे में धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया है। भगवान बख्श सिंह, इंद्रभान सिंह,अजय सिंह आदि ने रंजू सिंह के रचनात्मक कार्यों की सराहना की है।





