Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeजिला पंचायत सभागार में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के...

जिला पंचायत सभागार में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य जनपद में औद्योगिक विकास, श्रमिक कल्याण एवं व्यापार से संबंधित समस्याओं की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि उद्योग, श्रम और व्यापार से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान होने से न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि जनपद की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए उद्योगपतियों, श्रमिक संगठनों एवं व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाया जाए, जिससे स्वरोजगार, उद्यमिता एवं श्रमिक हितों को मजबूती मिले।

बैठक में उद्योग बंधु के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, विद्युत आपूर्ति, भूमि आवंटन, लाइसेंस, ऋण स्वीकृति, श्रम विभाग से संबंधित पंजीकरण, श्रमिक सुविधाओं तथा व्यापार बंधु से जुड़े कर, लाइसेंस एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में प्रकरणों की अद्यतन स्थिति के साथ ठोस कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि समीक्षा प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करते हुए जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री बाबू राम, उपश्रमायुक्त श्री मोहम्मद अब्बास, एलडीएम श्री विनोद कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री राधेश्याम भास्कर सहित उद्योग, श्रम, विद्युत, बैंकिंग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular