विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे अपर मुख्य सचिव के आदेश का पालन
नागरिक विकास मोर्चा ने भेजा ज्ञापन, उठाई कार्यवाही की मांग
ललितपुर। शिक्षा विभाग में सम्बद्धीकरण समाप्त किये जाने के आदेश अपर मुख्य सचिव ने दिये थे, लेकिन इन आदेशों को धता बताते हुये सम्बद्धीकरण समाप्त तो नहीं किया गया, लेकिन आलाधिकारियों को विभाग द्वारा गुमराह अवश्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नागरिक विकास मोर्चा अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने एक ज्ञापन अपर मुख्य सचिव प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। मोर्चा अध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के सम्बद्धीकरण को समाप्त करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिये थे।
इसके अनुपालन में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में आलाधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। इसी के चलते सम्बद्धीकरण समाप्त नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारी अपने आलाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करते हुये कुछ शिक्षकों को मूल विद्यालय भेजा है, जबकि अनेक शिक्षकों का विभिन्न कार्यालय व विद्यालय में सम्बद्धीकरण बना हुआ है। ताजा उदाहरण का हवाला देते हुये उन्होंने जीजीआईसी में तालबेहट की प्रधानाचार्य के सम्बद्धीकरण को उठाया।
कहा कि तालबेहट व ललितपुर जीजीआईसी में एक ही प्रधानाचार्य के सम्बद्धीकरण के चलते दोनों विद्यालयों का कामकाज व शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है। विभागीय अधिकारी इस पर पर्दा डाल रहे हैं। इसके अलावा अनेकों स्थानों पर इस प्रकार का सम्बद्धीकरण देखे जाने की बात कही गयी। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, बृजबिहारी मिश्रा, प्रेमशंकर गुप्ता व अशोक सोनी आदि मौजूद रहे।





