Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homekhushinagarकुशीनगर में ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर पलटी डबल डेकर...

कुशीनगर में ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर पलटी डबल डेकर बस, 24 यात्री घायल

कुशीनगर में एक डबल डेकर बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 24 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

कुशीनगर। तरयासुजान के हाईवे बहादुरपुर पुलिस चौकी के आधा किमी पहले गुरुवार को प्रातः 6 बजे राजस्थान के जयपुर से बिहार के मधुबनी के चोरहट जा रही लग्जरी बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के लोग पंहुच, शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिसमें महिला पुरुष सहित तीन व तीन छोटे बच्चे शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए भेजा।

भीषण दुर्घटना तब हुई जब डबल डेकर लग्जरी बस अनियंत्रित गति में चलते हुए।बहादुरपुर चौकी के निकट ट्रक को ओवरटेक करते हुए। सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं बस में लोगों की चीख-पुकार मच गई।

पुलिस चौकी पुलिसकर्मी भी पंहुच गए।बस के आगे पिछे तथा एक तरफ के लगे शीशों को तोड़कर कर, यात्रियों को अथक प्रयास के बाद एक एक कर निकाला बस में सवार दो दर्जन यात्रि घायल थे। गंभीर रूप से घायल बिहार के दरभंगा के 55 वर्षीय विजय मिश्रा, मधुबनी के गांव सुमही प्रेम नगर के 45 वर्षीय विजय महतो व उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबीता देवी सहित तीन बच्चियां शिवानी 11 वर्ष, अनामिका 9 वर्ष,अंचला कुमारी 7 वर्ष को एनएचआई एंबुलेंस से तत्काल ईलाज के लिए भेजा गया।

इसके अलावा घायल मधुबनी जिले के 50 वर्षीय ओरा मंडल,किरन कुमारी 19 वर्ष,इसी जिले के बसंतपुर के 45 वर्षीय बेचन राम, मुबारकपुर 35 वर्षीय रेनु देवी, कमालपुर 50 राम करन,भलुअनी 22 चंदन, समस्तीपुर 50 वर्षीय तेतरी देवी,चनपटिया 18 वर्ष विमला कुमारी, चनपटिया के ही 20 वर्षीय विजय, मधुबनी बाजार के सोम्या देवी 23 वर्ष, प्रमोद 25 वर्ष सहित मधुबनी के ही 17 वर्षीय चिंकी कुमारी,45 वर्षीय दुलारी देवी,35 ललन,16 प्रमोद कुमार, 22रवि कुमार,30 वर्ष मुकेश,40 रामदयाल, 28 वर्ष राकेश,13वर्ष स्वीटी,22 वर्षीय सूरज कुमार को तमकुहीराज सीएचसी भेज ईलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल एक महिला,दो पुरुषों सहित तीन बच्चियों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पडरौना भेजा गया है। हल्के रुप से घायल एक दर्जन से अधिक यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।शेष का ईलाज तमकुहीराज में ही चलाया जा रहा है।

दुर्घटना स्थल पर एसडीएम तमकुहीराज आंकाक्षा मिश्रा,एस एच ओ तरयासुजान धनवीर सिंह, एस आई आलोक सिंह,शशि कुमार सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राहत बचाव करते हुए।क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर तीन घंटे बाद आवागमन चालू कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular