Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल किड्स एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल किड्स एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता

दीपावली पर छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता, साक्षी वर्मा प्रथम, निशा द्वितीय एवं खुशी को मिला तृतीय स्थान

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत भारत भारी क्षेत्र अंतर्गत स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल किड्स एकेडमी, बढ़नी (कोल्ड स्टोरेज) में शुक्रवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को दीपों, फूलों और रंगों से सजाकर छात्रों ने पूरे वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 एवं 8 की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक कौशल का सुंदर प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोलियां बनाई। प्रतियोगिता में पारंपरिक, धार्मिक और आधुनिक विषयों पर बनी रंगोलियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने माँ लक्ष्मी, गणेश जी, दीपक, फूलों की आकृतियाँ और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपनी सृजनशीलता प्रदर्शित की।

निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कक्षा 7 की छात्रा साक्षी वर्मा ने अपनी मनमोहक रंगोली से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 की छात्रा निशा चौधरी ने द्वितीय स्थान, जबकि कक्षा 8 की छात्रा खुशी विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विजेता छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सैफुद्दीन मलिक ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें अपने जीवन में सृजनात्मक सोच बनाए रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम ने किया। उन्होंने बच्चों को दीपावली के वास्तविक संदेश “अंधकार से प्रकाश की ओर” को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य अरमान मलिक, गौतम कुमार, शिव ओम पांडेय, माया जायसवाल सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय परिसर उल्लास और उमंग से गूंज उठा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular