अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि अधिकारी उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतांे के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्धता से कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में उद्यमी लल्लू सिंह ने अवगत कराया कि ग्राम किढ़ारा में चिन्हित भूमि के संबंध में कृषकों से वार्ता हो गई है वह वाद वापिस लेने को तैयार हैं। इस पर डीएम ने यूपीसीडा को शीघ्र उपकेंद्र की स्थापना के लिए ले-आउट नियोजन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अप्रेंटिशशिप अधिनियम के तहत विगत माह 71 एवं इस माह 58 प्रशिक्षुओं को नियोजित कराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई को उद्यमियों से संपर्क कर प्रत्येक माह अधिकाधिक प्रशिक्षुओं को नियोजित कराने एवं उद्यमियों को इकाई की आवश्यकतानुसार शिशिक्षुओं को योजित करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक आस्थान अतरौली में भूखण्डों के ऊपर से जा रही विद्युत लाईनों को शिफ्ट कराए जाने के संबंध में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र रामघाट रोड पर श्रमिकों के आने-जाने के समय सुचारू यातायात के संबंध में अवगत कराया गया कि क्वार्सी चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने से ट्रैैफिक लाइट कार्य नहीं कर रही है। उक्त समयावधि के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रकरणों पर समय सीमा का इंतजार किए बिना उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर तीन नए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण करा दिया जाएगा। बैठक में औद्योगिक इकाई मै0 मिडवेस्ट इक्यूसट्रिन लि0 औद्योगिक क्षेत्र सीडीएफ छेरत की बैंक गारंटी को अवमुक्त करने के संबंध में एआईजी स्टांप ने बताया निरीक्षण कर ईकाई संचालन की स्थिति में इकाई को स्टांप शुल्क से मुक्त कर दिया जाएगा।