Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarदीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

दीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

जलालपुर अंबेडकरनगर। थाना जलालपुर क्षेत्र के मसूदपुर अशरफपुर भुआ गांव में सोमवार शाम दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट, धमकी और छेड़छाड़ तक जा पहुँचा। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों तरफ से ग्राम प्रधान समेत आधादर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।पहले पक्ष की ओर से एक युवती ने आरोप लगाया है कि सोमवार शाम करीब 6 बजे विपक्षीगण एकजुट होकर उनकी आबादी की भूमि में दीवार उठा रहे थे। मना करने पर प्रधान नरेंद्र देव समेत सीताराम, श्याम और अमरजीत ने हमला कर दिया।

आरोप है कि प्रधान ने ललकार कर मारपीट के लिए उकसाया। हमले में उसकी मां तारादेवी बेहोश होकर गिर गईं। युवती ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी। उधर, दूसरे पक्ष से अन्य युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाम करीब 5.15 बजे गांव के ही शिवम उर्फ बृजेंद्र और लालचंद घर पर आकर अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर आरोपित तारा देवी व उनकी पुत्री समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसे और उनकी मां को गंभीर चोटें आईं। आरोप कि उसकी दीवार भी गिरा दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।इस सम्बंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular