Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeडिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें :सीडीओ

डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें :सीडीओ

जिला स्वास्थ्य समिति व नियमित टीकाकरण की सीडीओ ने किया समीक्षा

आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति आजमगढ़ के शासी निकाय एवं जनपदीय टास्क फोर्स (नियमित टीकाकरण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में पाया गया कि 72 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाएं। उन्होंने एमओआईसी लालगंज, जहानागंज, पल्हनी, सठियांव, बिलरियागंज को बच्चों के रजिस्ट्रेशन में प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को डाटा फीडिंग ऑपरेटर के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लाक वाइज लक्ष्य के सापेक्ष महिला/पुरुष नसबंदी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग शहरी क्षेत्रों में बढ़ाया जाए एवं जहां कम स्क्रीनिंग हो रही है, उन्हें नोटिस दिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा एचएमआईएस पोर्टल के साथ ही यू-विन पोर्टल पर रियल टाइम टाडा फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां फीडिंग में परेशानी/समस्या आ रही है, वहां डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग भी करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिया की समस्त एमओआईसी स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि वीएबी छूटे हुए परिवारों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित किया जाए तथा समस्त एमओआईसी मीटिंग के एजेंडा में शामिल करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि समस्त संबंधित अधिकारी अपने अधीन समस्त विद्यालयों/मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्रधान अध्यापक एवं सी०डी०पी०ओ०, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित को स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित करें। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा।

उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। साथ ही जनपद स्तर पर प्रतिदिन अभियान के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है कि जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक उपकेन्द्र/शहरी ए०एन०एम० क्षेत्रवार स्कूलों/मदरसों को सूचीबद्व कर स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करायी जाये।

उन्होने कहा कि अभियान के पूर्व आशा/आँगनबाडी सम्बन्धित स्कूल के शिक्षकगण के साथ समन्वय स्थापित कर अभिभावक बैठक आदि के माध्यम से मोबिलाइज कर शत-प्रतिशत टी०डी०-10, टी०डी०-16 टीकाकरण करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व टीकाकरण सप्ताह (दिनाँक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025) के दौरान स्कूल आधारित टी०डी० अभियान से छूटे हुये सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु दिनाँक 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 के मध्य पुनः स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान का आयोजन प्रस्तावित है। विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान छूटे हुये स्कूलों/मदरसों तथा 75 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले शैक्षिक संस्थानों में टी०डी०-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टी०डी०-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चे) से किशोर-किशारियों को आच्छादित किया जायेगा।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में एमओआईसी मिर्जापुर द्वारा आशाओं के सर्वाधिक भुगतान पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ0 उमाशरण पाण्डेय, डॉ0 ए0 अजीज, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त एमआईआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular