श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने राजघाट व बाबा मंशानाथ मंदिर का भ्रमण किया। सबसे पहले वह राजघाट पहुंचे जहाँ उन्होंने पुलिस सहायता केंद्र व साफ सफाई आदि की व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने कहा की मेला स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था निर्बाध रखी जाए।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा की मेले व कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार के लापरवाही न की जाए। राजघाट के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिलग्राम स्थित बाबा मंशानाथ मंदिर पहुँचे। यहाँ उन्होंने मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं से संवाद किया। श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर संतुष्टि जताई।
जिलाधिकारी ने कहा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन आदि में सहायता की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस टीम में लगातार सुरक्षा हेतु तैनात रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पूनम भाष्कर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।