Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसम्पूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त, 3 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त, 3 का मौके पर निस्तारण

हमीरपुर के सदर तहसील में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं

हमीरपुर (संवाददाता)। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु तहसील हमीरपुर सदर में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मीना ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर यदि असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होता है तो संबंधित अधिकारी उसे गंभीरता से पढ़ें और उस पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक शिकायत की स्थलीय जांच के उपरांत निष्पक्ष एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर के.डी. शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular