सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द कोड़रताल द्वितीय, विकास खण्ड जोगिया पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने एएनएम से गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया। ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं था, जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एएनएम द्वारा रूचि न लेने पर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके साथ गर्भवती महिला, एचआर.पी. (हीमोग्लोबिन) कम होने पर सीएचओ देवकी वर्मा द्वारा सही से निगरानी न किये जाने पर कड़ी व्यक्त करते हुए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिला से वार्ता कर बीएचएनडी दिवस पर दी जाने वाली जानकारी के बारे में पूछताछ किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सैम-मैम बच्चों का रजिस्टर देखा गया तथा सैम मैम बच्चों को पोषाहार का वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, अन्नप्रासन्न कराये तथा पोषाहार का वितरण कराये। आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों को सूचित करें। एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा तथा गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नही चाहिए।