Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeItawaसीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह एमनीव विजन...

सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह एमनीव विजन स्कूल में संपन्न

सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह एमनीव विजन स्कूल में संपन्न

खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन के मूल्य अनुशासन,धैर्य और आत्मविश्वास का निर्माण करता है- विक्रम सिंह राघव

इटावा। पूर्वी भारत की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का सोमवार को भव्य समापन समारोह एमनीव विजन स्कूल,इटावा के भव्य सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और संघर्ष की भावना का अद्वितीय परिचय दिया,जिसने दर्शकों और खेल प्रेमियों के मन में जूडो के प्रति नया उत्साह पैदा किया।समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राघव(पीसीएस), उप जिलाधिकारी सदर ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन के मूल्य अनुशासन,धैर्य और आत्मविश्वास का निर्माण करता है।उन्होंने कहा कि युवाओं की यह ऊर्जा और समर्पण देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

गेस्ट ऑफ ऑनर रहे सुंदर सिंह,रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा,आगरा।विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।हिमांशु पिल्लई,चीफ मैनेजर,बैंक ऑफ बड़ौदा, इटावा,समारोह में साथ ही,अमित मिश्रा (सीनियर एडवाइज़र,एमनीव विजन स्कूल),सीबीएसई के अधिकारीगण — श्री अभिषेक (पर्यवेक्षक),आकिब जावेद खान(आईटी डेलीगेट),राहुल राणा(इवेंट मैनेजर),दिनेश कुमार(मुख्य अधिकारी), हिमांशु यादव(इवेंट कोऑर्डिनेटर)और रेफरी पैनल जिसमें अजय कुशवाह, आकाश यादव,श्रीयांश यादव,विक्रम सैनी,पुष्कर ग्वाला,श्रीमती ईशा ढंगर और आयुष ठाकुर शामिल थे।चेयरमैन डॉ.कैलाश चंद्र यादव पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल,डॉ.आनंद मुनी (डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल,सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल तथा सिटी कोऑर्डिनेटर, औरैया,कन्नौज,फर्रुखाबाद)के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखजन भी उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे प्रधानाचार्य मनोज एम.एस.,डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज,प्रधानाचार्य वेद पाठी,अरिस्टॉटल वर्ल्ड स्कूल,डॉ. प्रमोद,प्रधानाचार्य,ज्ञान स्थली एकेडमी, इटावा तथा अभिषेक सक्सेना, प्रधानाचार्य,पुलिस मॉडर्न स्कूल।

प्रतियोगिता में एमजीएम बोकारो ने सर्वाधिक 16 स्वर्ण,14 रजत और 20 कांस्य पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर जीजीएस पब्लिक स्कूल,सेक्टर-5B(12 स्वर्ण,5 रजत,3 कांस्य)और तीसरे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल,कुनरघाट(8 स्वर्ण,6 रजत, 9 कांस्य) रहा।एमनीव विजन स्कूल के चेयरमैन अतीवीर सिंह यादव ने प्रतियोगिता को विद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया और खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना की।वाइस चेयरमैन डॉ.विकास यादव ने खेलों को संतुलित जीवन की कुंजी बताया और विद्यालय द्वारा खेलों को बराबरी से महत्व दिए जाने पर बल दिया।प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने छात्रों के अनुशासन,मेहनत और खेल भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे विद्यालय की सफलता से जोड़ा।

प्रतियोगिता में एमनीव विजन स्कूल ने कुल 33 पदक प्राप्त किए,जिनमें 4 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं।

अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, अम्बेडकर नगर,ओपन माइंड्स,पटना; ग्रिज़ली विद्यालया,कोडरमा, डीपीएस, आगरा रोड,चिन्मया विद्यालय, रायबरेली; ज्ञानोदय गुरुकुल,पटना और सेंट्रल पब्लिक स्कूल,लखनऊ शामिल रहे। पुलिस मॉडर्न स्कूल,गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल,कन्नौज पब्लिक स्कूल,शीतला चिल्ड्रन स्कूल, और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल जैसे संस्थानों ने भी पदक जीतकर प्रतियोगिता को विविधता और व्यापकता प्रदान की।कार्यक्रम में विद्यालय के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री मनोज श्रीवास्तव,मोहम्मद आरिफ,प्रोग्राम हेड श्री विनय शील पठानियाँ तथा समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भूमिका ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया,बल्कि खेलों में प्रतिस्पर्धात्मकता,अनुशासन और आत्मबल को भी प्रोत्साहन दिया। आयोजकों ने भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन आयोजित करने का संकल्प लिया है,जिससे युवा प्रतिभाओं को निरंतर आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहे।निःसंदेह,यह आयोजन इटावा क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला एक प्रेरणादायी प्रयास रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular