अम्बेडकरनगर। वृक्ष ही इस धरती माँ का श्रृंगार है यह श्रृंगार जितना ही ज्यादा होगा उतने ही हम लोग सुरक्षित होंगे l एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत हम अपनी मां को समर्पित करते हुए हर घर वृक्ष से सजा दें l उक्त बाते राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉO शिवानी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एनoएसo एसo के महाविद्यालय की छात्र- छात्राओं ने माँ तिलेसरा देवी पी.जी. कॉलेज, भसडा टांडा अंबेडकरनगर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के साथ शुरुआत किया l महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि हम अपने पास पड़ोस में खाली जमीनों पर एक पेड़ लगाकर अपनी मातृभूमि और माता को समर्पित करेंगे l कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” और “सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” जैसे नारों के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। कॉलेज प्रबंधन व शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉO शिवानी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, हमें प्रत्येक शुभ अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, खासकर उसे किसी विशेष व्यक्ति जैसे माँ के नाम समर्पित करना एक सराहनीय पहल है।” मां के नाम वृक्षारोपण करने से हमारे अंदर मां के प्रति श्रद्धा भक्ति और भावना का संचार होता है l महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करना ताकि बच्चे महाविद्यालय से सीख कर हर जगह इस संदेश को पहुंचने में सफल रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं की अहम भूमिका रही। एक पेड़ माँ के नाम यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी लोगों को प्रकृति से जोड़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर शिक्षण स्टाफ में डॉ अश्वनी कुमार यादव डॉ सुशील कुमार मौर्य, डॉ शिवानी श्रीवास्तव कार्यक्रमाधिकारी एनएसएस, डॉ अमित कुमार शर्मा, लक्ष्मी भारती, अंशिका रानी, ममता, अभिषेक कुमार पांडे एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी , सुनील कुमार वर्मा , इंद्रेश कुमार, डॉ रामकुमार, प्रमोद कुमार पटेल , संदीप कुमार शिव प्रकाश , सूरज कुमार , रूपा देवी, ब्रह्मदेव निषाद, छात्र-छात्राओं में परविन्दर कौर, सोनाली, शिवांगी, सपना, गरिमा, मन्तसा खातून,अर्चिता, अंजलना अफरोज अजीबा खातून, दीपांशी, अशीना कलीम कंचन लता, रागिनी शर्मा, अनामिका , शमा खातून , संध्या, काजल मादव , रिमा कुमारी, प्रीती वर्मा, माला वर्मा, कुमारी प्रियांशी, सोनी , स्नेहा जायसवाल सोनाक्षी , सोनम, रूबी, प्रिंसी, शिवानी, शबनम, सपना , गरिमा, दीपांशी , प्रिया , सुमन, रागिनी, काजल विश्वकर्मा रूबी, पूनम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l