Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeविहिप व बजरंग दल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का...

विहिप व बजरंग दल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

उरई (जालौन)।विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंगदल के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत कालपी नगर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सीय टीम ने 150 लोगों का उपचार कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। चिकित्सा शिविर काशीराम कॉलोनी के परिसर में सेवा भाव से आयोजित किया गया।

चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला संगठन मंत्री सौरभ के अलावा विश्व हिंदू परिषद से दीपक, बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष बिश्नोई, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बब्बन ठाकुर ने मरीजों का इलाज कराने में सहयोग प्रदान किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने मरीजों का उपचार किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं में प्रखर गुप्ता, निखिल पंडित, आदित्य पंडित पंडित विशाल, सोनू पंडित, उज्जवल गुप्ता, एसके जाटव, शुभम निगम, मुकेश मांगरोल, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने सहभागिता की। कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने अपनी जांच करा कर दवायें प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular