अंबेडकरनगर सावन शुरू होने वाला है और जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार को तहसील सभागार, अकबरपुर में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार ने कांवड़ समितियों और डीजे संचालकों के साथ बैठक कर कड़े दिशा-निर्देश दिए।कांवड़ियों को साफ हिदायत दी गई कि सड़क पर कांवड़ रखकर रास्ता न रोकें और रात में शिविर या रैन बसेरों में ही ठहरें। वहीं डीजे वालों को सुप्रीम कोर्ट की ध्वनि सीमा से ऊपर बजाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कोई भी आपत्तिजनक, भड़काऊ या अश्लील गाना बजा तो सीधी कार्रवाई होगी।प्रशासन ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ रखने को कहा है, ताकि चेकिंग में कोई दिक्कत न हो। पुलिस यात्रा के दौरान लगातार सत्यापन और निगरानी करेगी।अपर जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की, तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस-प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में एसडीएम अकबरपुर, सीओ नगर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
*इस बार सावन में हुड़दंग नहीं, नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!