सीने तारिका शबाना आज़मी पर कमेंट्स करने वाली शिक्षिका सस्पेंड

0
114

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को लेकर सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा की एक महिला शिक्षिका को अपनी ही टिप्पणी भारी पड़ गई है।

आज तक पर छपी खबर के अनुसार, सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के मामले में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

BSA बाल मुकुंद प्रसाद ने कहा, दादरी में खगोड़ा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला ने फेसबुक पर सड़क हादसे में घायल शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने बताया, ‘शुक्ला की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सरासर उल्लंघन है, फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

 

बीएसए प्रसाद ने बताया कि निलंबन अवधि तक शुक्ला को उच्च प्राथमिक विद्यालय छायसा विकास क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है। अभिनेत्री शबाना आजमी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। गहन देखरेख में उनका इलाज जारी है। मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत स्थित बताई गई है।

शबाना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शबाना आजमी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है। उनकी हालत अब स्थिर रहने लगी है। चिकित्सकों की गहन देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here