Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeEducationNEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए ये हैं महत्वपूर्ण...

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए ये हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज, कर लें तैयार, शेड्यूल जल्द होगा जारी

नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के लिए जल्द ही मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसके बाद एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की शत प्रतिशत सीटों के अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए छात्रों को पहले काउंसिलिंग के लिए तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिन्हें अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐसे में आप सभी दस्तावेज अभी से तैयार कर लें ताकि काउंसिलिंग के समय किसी प्रकार की समस्या न हो।

काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

  • नीट स्कोरकार्ड
  • नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
  • आठ पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

4 राउंड में पूरी की जाएगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

पिछले साल के पैटर्न को देखें तो नीट काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की शत प्रतिशत सीटों के अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें भी एमसीसी काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाएंगी। अन्य सीटें स्टेट कोटे के तहत भरी जाएंगी।

पिछले साल पहले चरण की काउंसिलिंग 14 अगस्त से 31 अगस्त तक, दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 5 सितंबर से 22 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक और अंत में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक पूरी की गई थी। काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत एवं लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular