Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeअभियान के तहत कमजोर को बनाया जाएगा सशक्त : अपर जिला जज

अभियान के तहत कमजोर को बनाया जाएगा सशक्त : अपर जिला जज

तहसील सभागार महोबा में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

महोबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ग्रामीण स्वावलम्बन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला जज एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण महोबा के सचिव तेन्द्र पाल की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित अभियान साथी, आशा, संवाद, जाग्रति से मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रुबरू कराया गया।

आयोजित शिविर में बताया गया कि आशा अभियान बाल विवाह की रोकथाम के लिए व साथी अभियान उन बच्चों की मदद करने के लिए चलाया जा रहा है जो सड़कों पर या अन्य असुरक्षित परिस्थितियों में रहते है उन बच्चो की पहचान सुनिश्चित किये जाने के लिए आधार एन्रोलमेंट किया जाना है। यह अभियान बच्चों को पहचान, अधिकार और न्याय प्रदान करने के लिए कार्य करेगा।

बताया कि संवाद अभियान के अन्तर्गत हासिये पर पड़े कमजोर आदिवासियों और विमुक्त, खानाबदोस जनजातियों को सार्थक न्याय प्रदान करने व कानूनी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से, ड्वान अभियान के अन्तर्गत वंचित एवं हासिये पर पड़े वर्ग को ड्रग्स एब्यूज से बचाने और सार्थक न्याय प्रदान करने व कानूनी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इसी प्रकार जागृति अभियान के अन्तर्गत जमीनी स्तर पर सूचना और पारदर्शिता के लिए जागरूकता की पहल करना एवं जमीनी स्तर के लोगो तक न्याय प्रदान करने व उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। शिविर में उक्त समस्त अभियानों के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुये विधिक सहायता व कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित अन्य महिलाआें को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड ट्राफिकिंग, पॉश एक्ट, कन्या भू्रण हत्या, महिलाआें के अधिकार, दहेज उत्पीड़न व उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कानूनां, सामाजिक प्रभावों के बारे में जानकारियां दी गई साथ ही बाल अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 बच्चां का लैंगिक अपराधां से संरक्षण अधिनियम ;पॉक्सोद्ध 2012 तथा नालसा हेल्प लाइन नं0 15100 एवं एलएसएमएस पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया।

शिविर में तहसीलदार महोबा दिवाकर मिश्रा, नायब तहसीलदार विकांस गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी रनबहादुर वर्मा, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश यादव, असिस्टेंट हरेंद्र मिश्रा व योगेन्द्र सिंह, पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी, स्थाई लोक अदालत के सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता, किशोर न्यायालय की सदस्या कल्पना सोनी, बाल कल्याण समिति से मधुबाला चौरसिय ममता, माधवी, मंजू, जूली चौरसिया, रामप्रकाश वर्मा, राजेद्र, कमलेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular