Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूट कांड के तीन बदमाशों को किया...

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूट कांड के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

बदमाशों के पास से 3.10 लाख रुपये, तमंचा, बाइक आदि किया बरामद

महोबा । थाना अजनर में लगभग एक पखवाडे़ पूर्व एक शराब ठेकेदार से अज्ञात गिरोह द्वारा 5.65 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने सीगोंन गांव के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में गिरोह का सरगना घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3.10 लाख रुपये, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

10 जून को थाना अजनर क्षेत्र में शराब ठेकेदार सुधांशु दीक्षित प्रतिदिन की तरह ग्राम बघौरा और चमरुआ के शराब ठेकों से वसूली करके बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर 5 लाख 65 हजार रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस टीम बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई थी, तभी अजनर थाना प्रभारी को गश्त के दौरान सीगोंन के जंगल में संदिग्धो की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे गिरोह के सरगना राकेश प्रजापति उर्फ रक्कू के पैर में गोली लगी।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लक्ष्मण कुशवाहा और मदन कुशवाहा को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 3.10 लाख रुपए नकद, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, बिना नंबर की काली पल्सर बाइक और लूट की रकम से खरीदे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस की संरक्षण में घायल राकेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अब आरोपियों के अपराधिक इतिहास खंगालते हुए शेष रकम की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। सरगना राकेश प्रजापति के खिलाफ मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के जालौन में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने अजनर पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular