सुमेरपुर हमीरपुर । विकास खण्ड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ा में लोग गन्दगी की समस्या से परेशान है बजबजाती नालिया कूड़ा के लगेअम्बार स्वच्छता की पोल खोल रहे है। ग्रामीणो का आरोप है कि प्रधान व सचिव केवल कमाई में मशगूल है उन्हें गांव की स्वच्छता से कोई लेना देना नहीं है।
ग्राम पंचायत टेढ़ा के ग्रामीणो ने बताया किं सरकार भले ही गाँवो को साफ स्वच्छ रखने का ढिढोरा पीटती है। लेकिन गांवो की दशा आज भी नरकीय बनी हुई है। ब्लाक सुमेरपुर की टेढ़ा एक बड़ी ग्राम पंचायत है बजट भी अच्छा आता है। गांव में सफाई के लिये सफाई कर्मी भी तैनात है इसके बावजूद भी लोग गन्दगी की समस्या से जूझ रहे है। यहां के ग्रामीण बताते है कि बस्ती के अन्दर जाने वाले रास्ते ज्यादातर दलदल से परे पड़े है नालियो का पानी उफनाकर आम रास्तों में’ बह रहा है लोगों को पैदल चलकर अपने घर तक पहुंचने में गन्दे पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है।
बस्ती के लोगो का कहना है कि प्रधान के पाँच वर्ष का कार्यकाल अन्तिम दौर में आ गया है लेकिन आज तक बस्ती के अन्दर के रास्तो की गन्दगी की समस्या पर ध्यान नहीं गया । गाँव में कई स्थानो पर कूडो के ढेर लगे है लेकिन उनकी सफाई नही करायी गयी जबकि घूर सफाई के नाम पर आने वाले धन को ठिकाने लगा दिया गया। ग्रामीणो का आरोप है कि प्रधान व सचिव स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है गांव में गलियों को साफ स्वच्छ रखने के लिये सफाई कर्मी भी तैनात है लेकिन प्रधान व सचिव की मेहरबानी से सफाई कर्मियो का कार्य ही नही दिखायी पड़ रहा है।
बारिस का मौसम आ गया बारिस के पहले सफाई अभियान चलाकर गांव के रास्तों को साफ स्वच्छ करवाना चाहिये लेकिन स्वच्छता के नाम पर यहाँ कुछ नहीं हो रहा है। मौजूदा समय में नालियां बजबजा रही है आम रास्तों से आने जाने में लोग समाया से जूस रहे है लेकिन उनकी आवाज कोई सुनने वाला नही है। कुल मिलाकर टेढ़ा गांव की जनता गन्दगी की समस्या से त्रस्त है और जनप्रतिनिधियों को कोस रही है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गन्दगी की समस्या से राहत दिलाये जाने की मांग की है।