Saturday, December 13, 2025
spot_img
HomeSlider'नहीं सोचा था भारत-पाकिस्तान तनाव इतनी जल्दी...', IPL 2025 सस्पेंशन पर RCB...

‘नहीं सोचा था भारत-पाकिस्तान तनाव इतनी जल्दी…’, IPL 2025 सस्पेंशन पर RCB के डायरेक्टर का बड़ा खुलासा

RCB Vs KKR भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था जो आज यानी 17 मई से फिर शुरू हो रहा है। आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने बताया कि टूर्नामेंट रद्द होने पर टीम का माहौल कैसा था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध इतनी जल्दी शांत हो जाएगा और टूर्नामेंट इतनी जल्दी शुरू हो जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था। इस लीग को आज यानी 17 मई 2025 से एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है।

आज पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में मैच होना है इस मैच से पहले आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट (Mo Bobat) ने बताया कि जब टूर्नामेंट रद्द किया गया था तब टीम का माहौल कैसा था।

RCB के डायरेक्टर का बयान

दरअसल, आरसीबी और लखनऊ के मैच से पहले आईपीएल 2025 को रद्द करने का फैसला लिया गया। इसको लेकर मो बोबाट (RCB Director) ने अब खुलासा किया कि उन्हें नहीं लगता था कि ये टूर्नामेंट इतनी जल्दी शुरू हो जाएगा, क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी कि भारत-पाकिस्तान युद्ध इतनी जल्दी शांत हो जाएगा।

उन्होंने ये भी बताया कि उनकी फ्रेंचाइजी चाहती थी कि सभी प्लेयर्स बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुरक्षित तरीके से अपने घर लौट जाए ताकि उन्हें एक ब्रेक टाइम मिले।

उन्होंने आगे कहा,

“हम खिलाड़ियों को घर भेजना चाहते थे, क्योंकि यह वास्तव में उनके लिए ब्रेक लेने का एक मौका था। यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए और बेहतर विकल्प था। मैंने और एंडी (मुख्य कोच एंडी फ्लावर) ने विदेशी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे उनकी राय ली। ज्यादातर खिलाड़ियों ने कहा कि वे घर लौटना चाहेंगे और स्थिति सामान्य होने पर लौट आएंगे।”

मो बोबट ने यह भी खुलासा किया कि जब टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया तो उन्हें और मैनेजमेंट के बाकी सदस्य कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी टीम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देख रही थी, तभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया।

“हां, काफी अफरी-तफरी मच गई थी। काफी शांत रहने की कोशिश की और बीसीसीआई से लगातार ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी हासिल करने और स्पष्टता के साथ बातचीत करने की कोशिश की। यह एक बहुत ही घटनापूर्ण शाम थी। हमने लखनऊ खेल से एक दिन पहले अभ्यास किया और वास्तव में, बस में वापस लौटते समय, बहुत सारे लोग अपने फोन पर पंजाब और दिल्ली की टीम का मैच देख रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि फ्लड लाइटें बुझ गई थीं और खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए थे। हम निश्चित नहीं थे कि क्या हो रहा है और जब हम होटल वापस आए तो हमें कुछ हद तक समझ में आया कि क्या हो रहा था।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular