Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeNationalPAK में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह, सेना पर पूरे देश को...

PAK में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह, सेना पर पूरे देश को गर्व, 165 उड़ानें रद…पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर की मिनट टू मिनट की डिटेल

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में जैश लश्कर व हिजबुल के नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किया है। इसके बाद भारत का कहना है-हमने मिसाइल से आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया है पाकिस्तान ने जवाबी हमले की हिमाकत की तो हम कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान और पीओजेके में हुए ऑपेरशन का सेना-वायुसेना ने ब्योरा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक क्या हुआ उसकी पूरी डिटेल आगे पढ़िए।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में जैश, लश्कर व हिजबुल के नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किया है। इसके बाद भारत ने कहा, हमने मिसाइल से आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया,अब पाकिस्तान ने जवाबी हमले की हिमाकत की तो हम कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान और पीओजेके में हुए ऑपेरशन का सेना-वायुसेना ने ब्योरा दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक क्या हुआ

  • मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 1:05 से 1:25 के बीच पाकिस्तान और पीओजेके में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई की गई। जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुख्यालयों को निशाना बनाया गया।
  • मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए। इस बात को जैश प्रमुख मसूद अजहर ने स्वीकारा है, उन्होंने कहा, हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य व चार करीबी मारे गए-इसमें उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल थे।
  • सेना ने कम समय में सटीक हमला किया। पीएम मोदी-कैबिनेट बैठक में पीएम ने दी थी जानकारी,भारतीय सेना की सफलता पर उन्होंने बधाई भी दी है। उन्होंने ये भी कहा, कि गुनहगारों को दंड दिया गया।
  • इसके बाद विदेश सचिव-विक्रम मिसरी का बयान सामने आया है। विदेश सचिव-विक्रम मिसरी बोले,भारत के विरूद्ध आगे भी हमले की थी तैयारी, इसे रोकने के लिए किया आतंक पर प्रहार।
  • पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा, भारत तनाव कम करता है तो पाकिस्तान तनाव खत्म करने को तैयार। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा की यह टिप्पणी भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के कुछ घंटों बाद आई है।
  • वहीं, ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने आसिफ के हवाले से बताया कि पाकिस्तान तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा।
  • सेना और वायुसेना की दो महिला अफसरों ने ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी-रक्षा सचिव के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने दुनिया के सामने दिया ब्यूरो।
  • नागरिक अभ्यास की घोषणा के साये में पाकिस्तान को दिया गच्चा -सेनाओं ने पाकिस्तानी सीमा के भीतर मिसाइल से हमलों को दिया अंजाम।
  • भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब- सेना और सरकार की सीमा के हालात पर निरंतर निगरानी-जरूरत के हिसाब से तत्काल जवाबी आरपेशन के लिए मोर्चे पर हैंं सेनाएं।
  • अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद-गृह मंत्री अमित शाह ने बल के प्रमुखों से छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया।
  • एअर इंडिया ने 10 मई की सुबह तक नौ हवाई अड्डों को जोड़ने वाली उड़ानें रद कीं-इंडिगो ने भी 165 घरेलू उड़ानें 10 मई तक रद कीं।
  • टारगेट चुनने में खुफिया एजेंसियों ने निभाई अहम भूमिका: भारत में पिछले तीन दशक में हुए आतंकी हमलों के लिए प्लान तैयार करने से लेकर आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी।
  • इच्छाशक्ति और रणनीति का परिणाम है आपरेशन सिंदूर -विपक्ष को दिखना होगा जिम्मेदार।
  • स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर बम से ध्वस्त की आतंक की फैक्टि्रयां-आपरेशन सिंदूर में भारत की सेनाओं ने अपने रणनीतिक कौशल के साथ दिखाई तकनीकी श्रेष्ठता-सेल्फ गाइडेड मिसाइल और बम ने वहीं चोट की जहां उसे करना था।
  • आतंकी हेडक्वाटर्स के बाद छोटे-छोटे आतंकी कैंपों पर भी भारत की नजर: आने वाले समय में इन कैंपों को भी बनाया जा सकता है निशाना।
  • अमेरिका की मध्यस्थता: भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए अमेरिका ने तेज की कोशिश-राष्ट्रपति ट्रंप ने जल्द तनाव समाप्त होने की उम्मीद जताई-अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से बात की।
  • अमेरिकी मिशन ने पाक में सुरक्षा अलर्ट जारी किया-नागरिकों को सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्रों को छोड़ने की सलाह दी।
  • ईरान के विदेश मंत्री आज आएंगे नई दिल्ली, एक दिन पहले वह इस्लामाबाद में थे-मध्यस्थता की कर रहे हैं कोशिश, विदेश मंत्री जयशंकर से होगी वार्ता
  • पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले को बाजार का भी समर्थन -सेंसेक्स और निफ्टी में 80 और 20 अंक की नाममात्र की गिरावट, बैंक निफ्टी में बढ़त
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular