साइबर ठगी के 94 हजार रुपए पीडितों के खाते में वापस कराये

0
20

साइबर क्राइम टीम के अथक प्रयास से पैसा वापस आने से खाताधारक खुश

महोबा । आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर धोखाधडी की घटनाएं घट रही है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम तथा आमजनमानस को नियमित साइबर अपराध के प्रति जागरुक कर उनकों सचेत किये जाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में साइबर थाने का गठन किया गया है। 

जिले में पुलिस अधीक्षक, प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक कुमार दुबे के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी साइबर क्राइम थाना निरीक्षक मोहम्मद फहीम अख्तर के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस टीम महोबा द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है ।

साइबर ठगी के शिकार पीडित शैलेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी मुहल्ला गांधी नगर कोतवाली नगर से 74 हजार रुपये की धोखाधडी और भीम कुमार पुत्र झुरी निवासी मुहल्ला भटीपुरा कोतवाली नगर से 20 हजार रुपये की धोखाधडी के बावत दोनो पीड़ितों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम मे साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच की गयी, जांच के दौरान आवेदक, पीडितों के साथ हुयी साइबर ठगी में खाते से निकाली गयी धनराशि को वापस कराने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुये पेमेण्ट गेटवे, सम्बन्धित बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर पीडितों की सम्पूर्ण धनराशि 74 हजार रुपये और 20 हजार रुपये कुल धनराशि 94 हजार इनके खाते में वापस करायी गयी है। थाना साइबर क्राइम जनपद महोबा पुलिस टीम के द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही से पीडित अपने रुपये वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है, पीडित ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस की सराहना की। 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here