लंदन। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।
राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था।
Foreign Secretary Dominic Raab has said the arrest of the UK Ambassador to Iran is a "flagrant violation of international law".
Rob Macaire was arrested and held in Tehran during demonstrations and then released.
Read more on this story here: https://t.co/ygDMkkFEGq pic.twitter.com/nTpeii0mXY
— Sky News (@SkyNews) January 11, 2020
राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा कि बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है।
मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह ‘दोराहे पर खड़ा है’ और उसे ‘परित्यक्त देश’ का दर्जा या फिर ‘बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम’ में से किसी एक को चुनना होगा।
मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को ‘उकसाने’ के मामले में हिरासत में लिया गया। ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ।
ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था। इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को ‘अक्षम्य गलती’ बताया है।
माफी मांगे ईरान : अमेरिका ने ईरान में ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को हिरासत में लेने के ईरान के कदम की निंदा की है और उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने ट्वीट कर कहा कि ईरानी प्रशासन ने ईरान में ब्रिटेन के राजदूत को हिरासत में लिया। यह वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है। हम ईरान से ब्रिटेन से औपचारिक रूप से माफी मांगने के लिए कहते हैं और सभी राजनयिकों के अधिकारों का सम्मान करने का आह्रान करते हैं।
Also read